जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 10 जुलाई 2025, सहायक आयुक्‍त सहकारिता विभाग नीमच श्री राजू डाबर ने बताया, कि अक्षय क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमि. मनासा पंजीयन क्रं.187 के संबंध में सदस्यों के द्वारा निरन्तर की जा रही शिकायतों के संबंध में उक्त सहकारी संस्था का म.प्र.सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 60 के तहत विस्तृत निरीक्षण कराया जा रहा हैं। जिसमें सदस्यों की शिकायतों को भी सुनने एवं जांच के निर्देश दिए गए हैं। श्री डाबर ने शिकायतकर्ता एवं सदस्यों से अनुरोध किया है, कि जांच में सहयोग करते हुए अपने समस्त शिकायती बिन्दुओं के संबंध में कथन तथा दस्तावेज, जांच अधिकारी को उपलब्ध कराएं, ताकि सदस्यों की शिकायतों की निष्पक्ष जांच की जाकर, नियमानुसार उनका निराकरण किया जा सके।