नशामुक्ति अभियान नशे से दूरी है जरूरी के तहत प्रतिदिन जागरूकता गतिविधियों का होगा आयोजन -एस.पी.
नीमच में नशामुक्ति जनजागरूकता कार्यशाला आयोजित
नीमच 15 जुलाई 2025, प्रदेश शासन द्वारा 15 जुलाई से जिले में नशामुक्ति अभियान '' नशे
से दूरी है जरूरी'' प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत व्यापक जनजागरूकता के लिए
सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी अपनी सक्रीय सहभागिता निभाएं। यह बात कलेक्टर श्री
हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में नशामुक्ति अभियान के शुभारंभ
अवसर पर आयोजित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की जागरूकता कार्यशाला को
संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर एस.पी.श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री
अमन वैष्णव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, सभी एसडीएम एवं जिला
अधिकारी उपस्थित थे।
इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि स्कूलों,
कॉलेजों व अन्य शिक्षण संस्थाओं के समीप तम्बाखू, गुटखा या ऐसी अन्य धूम्रपान सामग्री
की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाई जाए। उन्होने अधिकारियों को शिक्षण संस्थाओं का निरीक्षण
कर, यदि ऐसी धूम्रपान सामग्री तंबाखू, गुटखा आदि का विक्रय होना पाए जाने पर कार्यवाही
करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थियों को नशामुक्ति तथा नशे से दूर रहने के प्रति
जागरूक करने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित करने के भी
निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने पुलिस मुख्यालय द्वारा नशामुक्ति अभियान
के लिए निर्धारित किए गए 15 दिवस के प्रतिदिन के केलेण्डर एवं प्रतिदिन जिले में आयोजित
की जाने वाली जागरूकता गतिविधियों, कार्यक्रमों की जानकारी दी और सभी जिला अधिकारियों
को नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन में सहयोग प्रदान करने का आव्हान किया।
एस.पी. ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से नशामुक्ति अभियान के तहत जागरूकता
कार्यक्रमों का सफल आयोजन करने में सहयोग प्रदान करने और विभिन्न जागरूकता
गतिविधियॉं आयोजित कर नशामुक्त समाज के निर्माण में सक्रीय सहयोग का आव्हान भी
किया।