
नीमच 15 जुलाई 2025, जिला आयुष अधिकारी डॉ आशीष बोरना के मार्गदर्शन में मंगलवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर थडोद द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात संधिवात चर्मरोग विबन्ध श्वास कास प्रतिश्याय रक्ताल्पता अर्श उच्च रक्तचाप मधुमेह अग्निमांद्य आदि के 65 रोगियों का परीक्षण कर नि:शुल्क औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में उच्च रक्तचाप मधुमेह एवं रक्ताल्पता की जांच निशुल्क की गई एवं आवश्यक परामर्श दिया गया। शिविर में वर्षा ऋतु में होने वाली मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में बताया और कृषकों को औषधीय पौधों की खेती करने के लिए प्रेरित किया गया।