जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

आंगनवाड़ी में बिजली कनेक्शन और पानी की समस्या ना रहे-विधायक
सभी पंचायतों में चरणबद्ध, डोम निर्माण की सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी
नीमच 25 जुलाई 2025 नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जावद के शासकीय अस्‍पताल स्‍थित डोम में विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विधायक श्री सखलेचा ने कहा कि पंचायतों में जो आंतरित सड़क जल निगम द्वारा पेयजल लाइन डालने से क्षतिग्रस्‍त हुई हो, पानी की समस्या आ रही हो, उसे एक महीने के अंदर ठीक करवाए। सभी सचिव और सरपंच अपनी पंचायत में देखे की अच्‍छी गुणवत्‍ता का कार्य हो। जिन आंगनबाडी में बिजली कनेक्शन नहीं है वहां बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश भी विद्युत विभाग को दिए। सभी सरपंच सचिव रोजगार सहायक अपने पंचायत की आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर वहां पर देखे की इंटरनल पेंटिंग हुई है या नहीं, पानी की लीकेज की समस्या हो, तो एक माह में मरम्‍मत करवाएं। बैठक में जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्‍णव, जनपद सीईओं श्री आकाश धार्वे, जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण भी उपस्थित थे ।
बैठक में विधायक श्री सखलेचा ने पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों और सरपंचों को निर्देश दिए, कि हर तीन दिन में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर, आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता से पूछ ले कोई समस्या या तकलीफ तो नहीं है। सामुदायिक भवन,शमशान शेड निर्माण सभी डोम के निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करवाएं।
बैठक में विधायक श्री सखलेचा ने कहा, कि जावद विधानसभा क्षेत्र के 1000 विद्यार्थियों को ड्रोन रोबोट एवं ए.आई. के माध्यम से खेती की तकनीक सिखाएंगे जिससे, कि हर पंचायत में 15 से 20 विद्यार्थी तैयार होकर, किसानों की समस्याओं को दूर कर सकें।
विधायक श्री सखलेचा ने विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री को बस्तियों के ऊपर से खींची गई विद्युत लाइन, अतिक्रमण हटवाने के निर्देश भी दिए। सभी पंचायत में सरपंच,सचिव और विद्युत विभाग समन्वय कर अगले 3 महीने में घरों के ऊपर से जा रही लाइनों को हटाए, जिससे भविष्‍य में कोई भी दुर्घटना की संभावना नहीं रहे। कुछ जगह तार ज्यादा नीचे लटक रहे हैं उन्‍हे तुरंत ठीक करवाए। सभी सरपंच सचिव रोजगार सहायक अपने पंचायत भवन घरों के ऊपर सोलर प्लांट लगवाए एवं खेतों पर सोलर पंप लगवाए बैठक में जल निगम, पी.एच.ई, विद्युत, महिला बाल विकास विभाग, सभी सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक भी उपस्थित थे।