जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 31 जुलाई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में  बुधवार को आश्रय गृह नीमच में आश्रयरत बालकों के लिए राखी मेकिंग वर्कशॉप आयोजित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया, कि प्रशिक्षक सुश्री अंजली पाटोदिया व सुश्री शीतल पाटोदिया ने आश्रयरत बालकों को राखी मेकिंग की बारीकियां सिखाई। बच्चों द्वारा प्रशिक्षक की देखरेख में 100 राखियां तैयार की । तैयार राखियों को स्टॉल के माध्यम से रक्षाबंधन के पूर्व विक्रय किया जावेगा। वर्कशॉप में आश्रय गृह नीमच के प्रभारी अधीक्षक श्री प्रमोद कटारा व लेखापाल श्री मुकेश नागौरा का विशेष सहयोग रहा। बालकों ने उत्साहपूर्वक राखियां तैयार की गई। मांग के आधार पर बालक ओर राखियां भी तैयार करेंगे।