जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 26 जुलाई 2025, उप जेल जावद में शुक्रवार को मैत्रीबोध परिवार ,कर्जत, महाराष्ट्र   द्वारा बंदियों के लिए आध्यात्मिक शिविर आयोजित किया गया। शिविर में शांतिक्षेत्र प्रेमगिरी आश्रम के मैत्रेय दादाश्री की प्रेरणा से बंदियों के भीतर प्रेम,ज्ञान और मित्रता को जागृत करने   मैत्रीसंबोध ध्यान एवं प्रवचन किए गए। मैत्रीबोध परिवार से मैत्री वंदना जी, नलिनी जी , मृदुला जी, और मित्र फ़लक्ष द्वारा प्रार्थना एवं खुद स्वस्थ रखने की विधि बताई गई। अपने मन की हर बात एक दूसरे से साझा कर, आंतरिक शान्ति और राहत प्राप्त करने का आग्रह किया गया।  इस मौके पर सहायक जेल अधीक्षक डॉ अंशुल गर्ग ने सभी का  आभार व्यक्त किया ।