
नीमच 31 जुलाई 2025, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.)
नीमच, जावद, मनासा एवं रामपुरा में सत्र 2025 हेतु प्रवेश प्रक्रिया के ओपन राउंड
की अंतिम तिथि कल एक अगस्त 2025 है । इसमे राज्य के बाहर के आवेदक
भी प्रवेश के लिए आवेदन एवं चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। आई.टी.आई. में 10वीं
उत्तीर्ण विद्यार्थी इलेक्ट्रिशियन, फिटर, कोपा, मैकेनिक मोटर व्हीकल , इंस्ट्रूमेंट
मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, डीजल मेकेनिक, टर्नर, स्टेनो हिन्दी एवं नवीन ट्रेड फेशन
टेक्नोलॉजी में आवेदन कर सकते हैं। वेल्डरट्रेड में प्रवेश के लिए 8वीं उत्तीर्ण होना
आवश्यक हैं।
नीमच जिले की सभी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओ में प्रवेश
हेतु अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल www.dsd.mp.gov.in के माध्यम सेपंजीयन, त्रुटि
सुधार एवं चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। आवेदन में किसी भी प्रकार की सहायता
के लिए अभ्यर्थी नजदीकी ऑनलाइन सहायता केंद्र या आई.टी.आई.में स्थापित
काउंसलिंग डेस्क से संपर्क कर सकते हैं।