जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 31 जुलाई 2025, आकांक्षा योजना के तहत वर्ष 2025-26 जे.ई.ई., नीट एवं क्‍लेट की कोचिंग में प्रवेश के लिये चयन परीक्षा शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय नीमच में 2 अगस्‍त 2025 को दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए जिन विद्यार्थियों ने आवेदन पत्र प्रस्‍तुत किए है, वे परीक्षा तिथि एवं समय पर ऑनलाईन आवेदन पत्र की प्रतिलिपि, कक्षा 10वीं अंकसूची की छायाप्रति, जाति एवं आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति परीक्षा केंद्र पर लेकर उपस्थित हो। यदि किसी कारणवंश उक्‍त दस्‍तावेज उपलब्‍ध न हो, तो इस स्थिति में भी उन्‍हें परीक्षा में सम्मिलित होने से नहीं रोका जावेगा।