जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

दिनांक 26.07.25 को चाईम्स एविऐशन अकादमी में प्रशिक्षु पायलटों को ‘‘नशें से दूरी हे जरूरी‘‘ अभियान के तहत किया गया जागरूक, अन्य थाना क्षेत्रों में भी व्यापारी वर्ग, सोशल ग्रुप केे सहयोग से शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, हाट बाजार, सार्वजनिक स्थानों में नशा विरोधी जन संवाद का किया आयोजन
1 पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार नीमच पुलिस द्वारा ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ नशे के विरूद्व अभियान के तहत दिनांक 15.07.25 से 16 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रमों का किया जा रहा है आयोजन।
2 दिनांक 26.07.2025 को थाना बघाना द्वारा ग्राम झांझरवाड़ा स्थित हवाई पट्टी पर चाईम्स एविऐशन अकादमी में ‘‘ नशे को कहें ना हस्ताक्षर अभियान ‘‘ का आयोजन किया जाकर हवाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें प्रशिक्षुओं को नशें से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया एवं नशा ना करने की दिलवाई शपथ।
3 दिनांक 26.07.2025 को थाना रामपुरा द्वारा ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के तहत रामपुरा कॉलेज ग्राउण्ड पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाकर अभियान के तहत खिलाड़ीयों को नशें से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया एवं नशा ना करने की शपथ दिलवाई गई। मैच के दौरान थाना रामपुरा द्वारा जीतने वाली टीम को 2100 रुपये व हारने वाली टीम को 1100 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया ।
4 दिनांक 26.07.2025 को थाना जावद द्वारा ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के तहत कोचिंग सेंटर व सदर बाजार जावद में नशा विरोधी जन संवाद का आयोजन किया जाकर छात्र-छात्राओं, व्यापारियों एवं आमजन को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी जाकर नशा ना करने की शपथ दिलवाई गई।
5 दिनांक 26.07.2025 को जिले के सभी थाना क्षैत्रों अर्न्तगत कुल 11 सार्वजनिक स्थानों पर किया गया नशा विरोधी जनसंवाद एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन।
6 उक्त कार्यक्रम के अंर्तगत आमजन को नशे से होने वाले दुष्पपरिणामों से कराया अवगत।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आम नागरिकों में नशें के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने हेतु प्रदेशव्यापी 15 दिवसीय विशेष अभियान (15.07.25 से 30.07.25 तक) ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ प्रदेश के समस्त जिलों में चलाया जा रहा है। जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिलें के सभी पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित विभागों की बैठक ली जाकर अभियान के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के संबंधी में जानकारी दी जाकर प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन कर रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर भेजने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।
जिला नीमच में उक्त अभियान के अर्न्तगत सभी थाना क्षैत्रों में नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है। आज दिनांक 26.07.2025 को जिले के नीमचकैण्ट ग्राम चंगेरा स्थित कृषि उपज मंड़ी नीमच, थाना नीमचसिटी में ग्राम नेवड़ स्थित एस.आर.कॉलेज नीमच सिटी, थाना बघाना में ग्राम झांझरवाड़ा स्थित हवाई पट्टी पर चाईम्स एविऐशन अकादमी बघाना, थाना जीरन में सदर बाजार जीरन, थाना रतनगढ़ में सब्जी मंड़ी रतनगढ़, थाना जावद में कोचिंग सेंटर व सदर बाजार जावद, थाना मनासा में कृषि उपज मंड़ी व बस स्टेंड़ मनासा, थाना कुकड़ेश्वर मंे मुखर्जी चौक कूकडे़श्वर, थाना रामपुरा मेें कॉलेज ग्राउण्ड़ रामपुरा में जन-जागरूकता कार्यक्रम/हस्ताक्षर अभियान एवं नशा विरोधी जन संवाद का आयोजन किया जाकर छात्र-छात्राओं, खिलाड़ीयों, आमजन, किसानों एवं व्यापारियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और नशा छोड़ने के लिए जागरूक किया गया एवं नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई गई।
नीमच पुलिस की अपील - नीमच पुलिस आमजन से यह अपील करती है कि यह अभियान समाज को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है, आमजन से भी आग्रह है कि वे इस पहल में सहभागी बने और समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।