जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

समाधान ऑनलाईन में मुख्‍यमंत्री ने आवेदकों की लंबित समस्‍याओं के निराकरण की समीक्षा की
नीमच 30 जुलाई 2025, सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज प्रत्‍येक शिकायत का शीघ्र प्रभावी एवं संतोषजनक निराकरण प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुधवार को वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में नागरिकों की लंबित समस्‍याओं के निराकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। उन्‍होने विभिन्‍न जिलों के आवेदकों से वी.सी. के माध्‍यम से चर्चा कर, उनकी समस्‍याएं सुनी और उनका त्‍वरित निराकरण करवाया।
मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने सभी अधिकारियों और जिलो के निर्देश दिए, कि वे अतिवृष्टि एवं आपदा पीडि़तों को तत्‍काल मदद उपलब्‍ध करवाए। मुख्‍यमंत्री ने कहा, कि विभिन्‍न वर्गो के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान चालू शैक्षणिक सत्र में ही सुनिश्चित किया जाए। मुख्‍यमंत्री ने अभियान चलाकर गुमशुदा, लापता बेटियों को ढुंढने के निर्देश देते हुए कहा, कि इस कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं की जावेगी। बेटियों के लापता के प्रकरणों में दोषियों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही की जाए।
कलेक्‍टोरेट नीमच में एनआईसी कक्ष में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, वनमण्‍डलाधिकारी श्री एस.के.अटोदे, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसौदिया भी उपस्थित थे।