जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच । सावन मास की तृतीया तिथि पर मनाई जाने वाली हरियाली तीज का उत्सव सीआरपीएफ सीटीसी के मैन्स क्लब में पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन का नेतृत्व श्रीमती रजनी दत्ता ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मेंहदी प्रतियोगिता, फायरलेस कुकिंग, तथा वेजीटेबल ज्वेलरी जैसी रंगारंग प्रतियोगिताओं से हुई, जिनमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शनिवार को हुए मुख्य आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मटकी रेस का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेकर समां बाँध दिया। प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने सावन के झूलों का आनंद लिया और गीत-संगीत व नृत्य की प्रस्तुति से उत्सव को यादगार बना दिया।
इस अवसर पर सीआरपीएफ सीटीसी व अन्य संस्थानों की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती रजनी दत्ता, आशा सूद, मितुल ठाकुर, निम्मी गुप्ता, डॉ. वंदना भटनागर, कविता पंचाल, हिमाग्नि त्रिवेदी, संगीता शर्मा तथा रिंकू राठौर उपस्थित रहीं।