जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 30 जुलाई 2025, उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार एवं पशु चिकित्‍सकों के दल डॉ.ए.आर.धाकड़, डॉ.संदीप शर्मा एवं पशु चिकित्‍सा सहायक क्षेत्राधिकारी श्री संदीप जैन ने बुधवार को श्री महावीर गौशाला जीरन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया, कि गौशाला परिसर में लगातार वर्षा के कारण कीचड़ हो रहा है। इस पर दल ने गौशाला संचालक को हार्ड मुरम डलवाने के निर्देश दिए है। साथ ही शेड की नियमित सफाई, गोवंश के चारा खाने की होदियों की प्रति तीसरे दिन साफ- सफाई तथा पेयजल होदियों की पाक्षिक रूप से सफाई करने के भी निर्देश दिए गये। उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया, कि वर्तमान में गौशाला में उपलब्‍ध पशुधन के मान से छाया की व्‍यवस्‍था एवं चारे की व्‍यवस्‍था गौशाला में पर्याप्‍त है। गौशाला द्वारा 250 पशु आहार के बेग दुग्‍ध संघ से खरीदे गये है। संचालक को निर्देश दिये, कि गंभीर बीमार व दुर्घटनाग्रस्‍त गौवंश के समुचित उपचार के लिए सघन चिकित्‍सा ईकाई स्‍थापित कर उसमें पशुओं को रखकर समुचित उपचार करवाएं। प्रबंधक को निर्देश दिए गये,कि मृत गौवंश का निर्धारित रीति (समाधी) के माध्‍यम से निस्‍तारण करें। वर्षा ऋतु को ध्‍यान में रखते हुए गौवंश को समुचित सुरक्षा उपलब्‍ध करवाने के निर्देश दिए गए। वर्तमान में गौशाला में लगभग 800 गौवंश का संरक्षण किया जा रहा हैं। यह जानकारी उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने दी है। स.क्र./1359/206/मालवीय/फोटो/ म.प्र.घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु समुदाय विकास अभिकरण के अध्‍यक्ष श्री बंजारा आज नीमच आएंगे नीमच 30 जुलाई 2025, म.प्र.विमुक्‍त घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु समुदाय विकास अभिकरण के अध्‍यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री बाबुलाल बंजारा आज 31 जुलाई 2025 को प्रात:9 बजे मंदसौर से प्रस्‍थान कर नीमच आएंगे और नीमच में विमुक्‍त घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु समुदायों पर चर्चा के लिए कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में बैठक में शामिल होने के बाद शाम 5 बजे नीमच से मेलखेड़ा मंदसौर के लिए सड़क मार्ग से प्रस्‍थान करेंगे।