जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 30 जुलाई 2025, आयुष विभाग के शासकीय आयुर्वेद औषधालय जनकपुर द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष बोरना के निर्देशन में बुधवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर शासकीय माध्यमिक विद्यालय जनकपुर में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग ,उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिश्याय, रक्त अल्पता, उच्च रक्तचाप,अर्श गैस अम्लपित, साइटीका, हदय प्रमेह,आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियॉं वितरित की। शिविर में बीपी, की निशुल्क जांच कर, आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई। शिविर में कुल 78 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया।   शिविर में डॉ.नाथू सिंह मौर्य,डॉ.धीरज डावर, डॉ. नरसिंह  चौहान,श्री भगवान दास बैरागी, श्री हरिशदास बैरागी,श्री हेमंत व्यास, श्री विनीत सोनी,  श्रीमति सुधा भदौरिया श्री सोनू  ने अपनी सेवाएं दी गई ।