जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच  30 जुलाई 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व जावद सुश्री प्रीती संघवी ने राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग (4)6 के तहत नीमकाखेड़ा के आवेदक सुरजमल पिता पृथ्‍वीराज धाकड की दो भैसों की मृत्‍यु पानी में बहने से मृत्‍यु हो जाने पर पीडित को 37500/- के मान से दो भैंसो की 75000/- रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। तहसीलदार रतनगढ़ द्वारा एसडीएम जावद को प्रकरण तैयार कर प्रस्‍तुत किया गया था।