
ऽ एस.पी. श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में दिनांक 30/31.07.25 की दरम्यानी रात्रि को सम्पूर्ण जिले में कॉम्बिंग गश्त।
ऽ कॉम्बिंग गश्त के दौरान 160 व्यक्तियों के स्थायी, फरारी एवं गिरफ्तारी वारण्ट तामील।
ऽ कॉम्बिंग गश्त के दौरान 35 स्थाई, 01 फरारी एवं 124 गिरफ्तारी वारण्ट तामील।
ऽ कॉम्बिंग गश्त के दौरान एनडीपीएस एक्ट के 03, शरीर संबंधी अपराधों के 83 एवं सम्पत्ति संबंधी अपराधों के 17 वारण्ट तामील।
ऽ कॉम्बिंग गश्त के दौरान 06 महिला संबंधी अपराधों के आदतन आरोपियों की चैंकिग।
ऽ कॉम्बिंग गश्त के दौरान 117 गुंडे/निगरानी बदमाशों की चैकिंग।
ऽ गश्त के दौरान 20 आबकारी अधिनियम, 02 शस्त्र अधिनियम, 01 एनडीपीएस एक्ट, 01 जुऑ एक्ट एवं 06 सट्टा अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्व।
ऽ कॉम्बिंग गश्त के दौरान गंभीर विवेचना में लंबित 02 आरोपियों की गिरफ्तारी।
ऽ कॉम्बिंग गश्त के दौरान 67 होटल,लॉज एवं ढाबा की चैकिंग।
ऽ कॉम्बिंग गश्त के दौरान वाहन चैकिंग की जाकर 50 वाहनों के चालान बनाये जाकर 21600/- रूपयें शमन शुल्क वसुल।
ऽ सम्पूर्ण जिलें के थाना क्षेत्रों में अलग अलग महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर चैंिकग की कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसौदिया नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री रोहित राठौर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्रीमति शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन एवं जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम तथा आरोपी जो लम्बे समय से अपराध कारित कर फरार चल रहे है ऐसे आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु कॉम्बिंग गश्त हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देशों के पालन में समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों द्वारा दिनांक 30/31.07.25 की दरम्यानी रात्रि कॉम्बिंग गश्त के दौरान कार्यवाही करते हुए 35 स्थाई वारण्ट, 01 फरारी वारंट एवं 124 गिरफ्तारी वारण्ट तामील कराये गयें। पुलिस द्वारा गश्त के दौरान 06 महिला संबंधी अपराधों के आरोपियों , 117 गुण्डा/निगरानी बदमाशों को पुलिस द्वारा चेक किया गया। 20 आबकारी अधिनियम, 02 शस्त्र अधिनियम, 01 एनडीपीएस एक्ट, 01 जुऑ एक्ट एवं 06 सट्टा अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्व किये गयें।
उक्त कार्यवाही में जिला पुलिस बल नीमच के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा है।
पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा आमजनता से अपील की जाती है कि फरार चल रहे आरोपियों एवं अनैतिक गतिविधियों की सूचना गोपनीय रूप से पुलिस तक पहुॅचाए। सूचना पहॅुचाने वाले को आरोपी पर उदघोषित ईनाम दिया जाएगा एवं उनकी पहचान गोपनीय रखी जावेगी तथा उक्त प्रकार की कार्यवाही पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगी।