जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

दुग्‍ध समृद्धि अभियान के तहत चंद्रपुरा की चौपाल पर पशुपालकों और ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्‍टर
नीमच 01 अगस्‍त 2025, जिले के सभी पशुपालक, उन्‍नत नस्‍ल का पशुपालन कर, दुग्‍ध उत्‍पादन बढ़ाए। पशुओं में नस्‍ल सुधार के लिए पशुपालन विभाग की कृत्रिम गर्भाधान योजना एवं सेक्‍स सार्टेड सिमन, योजना का लाभ लेकर, अपने पशुओं में नस्‍ल सुधार करें। सभी पशुपालक अपने के.सी.सी. बनवाए और ब्‍याज मुक्‍त ऋण प्राप्‍त कर दुधारू पशुओं की संख्‍या बढ़ाए। यह बात कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को रामपुरा तहसील के गांव चंद्रपुरा की चौपाल पर दुग्‍ध समृद्धि अभियान नीमच के तहत आयोजित चौपाल पर पशुपालकों, किसानों और ग्रामीणों से संवाद करते हुए कही। इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, जनपद सीईओ श्री आरीफ खान, उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्‍टर ने ग्रामीणों की मांग पर गांव में बंद दुग्‍ध समिति को पुन: क्रियाशील करने के निर्देश दिए। उन्‍होने ग्रामीणों की मांग पर सावरी नदी पर श्रृंखलाबद्ध स्‍टापडेट निर्माण बनवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्‍टर ने गांधीसागर से रामपुरा उदवहन सिंचाई योजना में छूटे 15 गांवों को भी शामिल करने के लिए शासन स्‍तर पर प्रयास करने की बात कही। कलेक्‍टर ने ए.वी.एफ.ओ. को निर्देश दिए, कि वे शनिवार को गांव में उपस्थित रहकर, पशुओं में नस्‍ल सुधार के लिए सेक्‍स सार्टेड सिमन एवं कृत्रिम गर्भाधान के लिए शिविर लगाए और ग्रामीणों को पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी देकर उनके आवेदन तैयार करवाएं। कार्यक्रम में डॉ.राजेश पाटीदार ने विभागीय योजनाओं और पशुओं में नस्‍ल सुधार के उपाय तथा उन्‍न नस्‍ल के
पशुपालन के बारे में विस्‍तार से बताया। कलेक्‍टर ने ग्रामीणों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।