जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में नवोदय रामपुरा की प्रबंधन समिति की बैठक सम्‍पन्‍न नीमच 01 अगस्‍त 2025, पीएमश्री नवोदय विद्यालय की सभी कक्षाओं में सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 85 प्रतिशत से अधिक लाने का विशेष प्रयास किया जावे। विद्यार्थियों के मासिक टेस्‍ट व त्रैमासिक टेस्‍ट के परिणामों की समय-समय पर समीक्षा कर, परीक्षा परिणाम में सुधार के विशेष प्रयास किए जाए। यह बात कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को नवोदय विद्यालय रामपुरा में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में विद्यालय के परीक्षा परिणामों की समीक्षा करते हुए कही। बैठक में एसडीएम श्री पवन बारिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया, प्राचार्य श्री नन्‍दकिशोर सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी, पालकों के प्रतिनिधि एवं विद्यालयीन स्‍टाफ उपस्थित था।
कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने रामपुरा के नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों के नव स्‍थापित कम्‍प्‍युटर लैब का फीता काटकर शुभांरभ किया और लैब में उपलब्‍ध कम्‍प्‍यूटर सेट, विद्यार्थियों की कम्‍प्‍यूटर शिक्षा की व्‍यवस्‍था के बारे में जानकारी ली। बैठक में विद्यालय में स्‍थापित सौलर पैनल को प्रारंभ करवाकर, विद्युत आपूर्ति शुरू करने के लिए संबंधित कंपनी से चर्चा करने तथा नवोदय विद्यालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों को अर्द्ध शासकीय पत्र लिखवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने विद्यालय में गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना से नल कनेक्‍शन के माध्‍यम से जलापूर्ति के लिए जल निगम प्रबंधक को पत्र लिखने के निर्देश दिए।
कलेक्‍टर ने विद्यालय परिसर में विद्युत केबल कनेक्‍शन लगवाने के लिए स्‍टीमेंट बनाकर प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी प्राचार्य को दिए। उन्‍होने बहुउद्देश्‍यीय खेल परिसर निर्माण के लिए स्‍टीमेंट बताकर प्रस्‍तुत करने तथा मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को विद्यालय में नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं उपचार शिविर इसी सप्‍ताह लगाने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में अवांछित पेड़ों की छटाई करवाने के निर्देश सीएमओ रामपुरा को निर्देशित किया गया। कलेक्‍टर ने पालक प्रतिनिधियों से भी चर्चा कर विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली।
प्रारंभ में प्राचार्य श्री नन्‍दकिशोर पंवार व स्‍टाफ ने अतिथियों का स्‍वागत किया। अंत में उप प्राचार्य ने आभार माना।