जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 24 जून 2025, परियोजना नीमच शहरी के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के रिक्‍त पदों की पूर्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैं। परियोजना नीमच शहरी अंतर्गत एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 6 सहायिकाओं के पद रिक्‍त हैं। इन पदों के लिए आवेदन एमपी ऑनलाईन के चयन पोर्टल माध्‍यम से किए जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 है। ऑनलाईन आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2025 हैं।