जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॅानिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 8 जुलाई 2025, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत दर्ज प्रकरणों में पीड़ितों के जाति प्रमाण पत्र नहीं होने की दशा में संबंधित प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से संपर्क कर शीघ्र जाति प्रमाण पत्र बनवाने की कार्यवाही करें, ताकि जाति प्रमाण पत्र के अभाव में पीड़ित को राहत राशि प्राप्त होने में विलंब न हो। यह निर्देश अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये।
बैठक के प्रारंभ में जिला संयोजक जनजा‍तीय कार्य विभाग नीमच श्री राकेश कुमार राठौर, ने पूर्व बैठक के कार्यवाही विवरण का वाचन किया तथा विभाग द्वारा पीड़ितों के प्रकरणों में राहत वितरण की जानकारी दी। निरीक्षण अ.जा.क.थाना श्रीमती शब्बी मेव, ने बैठक में विभाग से संबंधित प्रकरणों की जानकारी दी गई। कुछ प्रकरणों में पीड़ितों के जाति प्रमाण नहीं होने तथा आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के संबंध में समिति के अशासकीय सदस्यों द्वारा किये गये प्रश्न पर अपर कलेक्टर श्रीमती गामड़ ने निर्देश दिये, कि आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र कर, चालान न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जाए।
बैठक में समिति सदस्यगण श्री हेमन्त हरित, श्री अशोक जोशी, श्री रतनलाल मालावत, श्री अनूप व्यास, जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री जगदीश चौहान, अति. जिला अभियोजन अधिकारी श्री चन्द्रकांत नाफडे, सहायक संचालक कृषि श्री दिनेश मंडलोई, जिला कोषालय अधिकारी श्री ब्रजमोहन सुरावत भी उपस्थित थे। बैठक के अंत में जिला संयोजक, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग श्री राकेश कुमार राठौर, ने आभार व्यक्त किया।