जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 8 जुलाई 2025, उपखण्‍ड नीमच के अंतर्गत पुलिस थाना जीरन में राजसात 7 वाहनों के निवर्तन हेतु निविदाएं 11 जुलाई 2025 को सांय 5 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी, उपखण्‍ड नीमच जिला नीमच में जमा कर सकते हैं। निर्धारित दिनांक, समय पश्‍चात प्राप्‍त होने वाली निविदाएं मान्‍य नहीं की जावेगी। प्राप्‍त निविदाएं 12 जुलाई 2025 को प्रात: 11 बजे थाना परिसर जीरन में नीलामी हेतु गठित समिति उपस्थित निविदादाताओं, अधिकृत प्रति‍निधि के समक्ष खोली जावेगी, पंरतु निविदाताओं की अनुउपस्थिति में निविदा खोलने की प्रक्रिया में बाधक नहीं होगी। विस्‍तृत जानकारी (रीडर-2) उपखण्‍ड अधिकारी कार्यालय नीमच से प्राप्‍त की जा सकती है। इस संबंध में 28 मई 2025 एवं 13 जून 2025 को भी विज्ञप्ति जारी की गई थी। इसमें उल्‍लैखित जीरन थाने के राजसात 7 वाहनों की नीलामी के लिए पुन: यह विज्ञप्ति जारी की गई है।