जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 8 जुलाई 2025, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (डुंगलावदा) में युवा संगम (रोजगार, स्वरोजगार, अप्रेन्टिसशिप मेला) कार्यक्रम कल 9 जुलाई को प्रातः11 बजे से एक बजे तक आयोजित किया जा रहा हैं। इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतिया कार्यक्रम में उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं। युवा संगम में जिले की प्रतिष्ठित एंव जिले से बाहर की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को रोजगार, उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदन हेतु अपनी सी.वी.,रिज्यूम की कॉपी साथ रोजगार संगम कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसका लाभ उठा सकते हैं।