जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 30 जून 2025, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में खंडवा के मण्‍डी प्रांगण में आयेाजित राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में प्रदेश व्‍यापी जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का प्रदेश सभी जिला, विकासखण्‍ड एवं ग्राम पंचायत मुख्‍यालयों पर सीधा प्रसारण किया गया। जनपद पंचायत नीमच स्‍तरीय जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन समारोह ग्राम पंचायत छायन में विधायक नीमचश्री दिलीप सिह परिहार, जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदा मदनलाल धनगर, श्री अर्जुन सिह सिसोदिया, श्री अनिल शर्मा, सरपंच श्री अमृत लाल की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपने उदबोधन में विधायक श्री परिहार ने कहा, कि मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्‍व में जल गंगा संवर्धन अभियान, जल सहेजने, जल संरक्षण का जल आंदोलन बन गया है। प्रदेशके साथ ही नीमच जिले में भी बड़ी संख्‍या में खेत तालाब, अमृत सरोवर के निर्माण कार्य और डगवेल रिचार्ज के कार्य किए गए है। साथ ही तालाबों का जल सहयोग से गहरीकरण कर, मिट्टी निकालने का अभूतपूर्व कार्य भी नीमच जिले में हुआ है। इस अवसर पर विधायक श्री परिहार ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिवों और रोजगार सहायकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया। इसमें प्रथम स्‍थान पर रही ग्राम पंचायत छायन के सरपंच, सचिव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। विधायक ने खेत तालाब एवं कूप रिचार्ज के कार्य करने वाले हितग्राहियों को भी सम्‍मानित किया। जनपद सीईओ सुश्री मयूरी जोक ने अपने स्‍वागत उदबोधन में कार्यक्रम की रूपरेखा एवं जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजू गरासिया, एवं आभार श्री रामप्रसाद लुहार ने व्‍यक्त किया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के श्री विरेन्‍द्र ठाकुर, उप सरपंच श्री सुरेन्‍द्र सिह सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी एवं बड़ी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।