
भाटखेड़ी बुजुर्ग में जल गंगा संवर्धन का विकासखण्ड स्तरीय समापन समारोह सम्पन्न नीमच 30 जून 2025, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण में म.प्र.नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। गांव-गांव में जनसहभागिता से जल संरक्षण के अभूतपूर्व कार्य हुए है। यह बात मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने सोमवार को मनासा क्षेत्र के ग्राम भाटखेड़ी बुजुर्ग में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान के विकासखण्ड स्तरीय समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर त्रि-स्तरीय पंचायतों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री पवन बारिया, जनपद सीईओ श्री अरविंद डामोर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक श्री मारू ने क्षेत्र में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों के सरपंच, सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और खेत तालाब, डगवेल रिचार्ज करने वाले हितग्राहियों को भी सम्मानित किया।