
नीमच 2 जुलाई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा, एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के निर्देशन में पुलिस, प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना, सशक्त वाहिनी कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को पुलिस, सेना, अर्द्ध सैनिक बलों में भर्ती परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए 10 जुलाई 2025 से जिला पुलिस लाईन, कनावटी रोड़, नीमच में निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बालिकाओं को पुलिस, सेना, अर्ध सैनिक बल भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिये प्रति दिन दोपहर 2 से सायं 4 बजे तक विषय ज्ञान एवं सायं 4 से 6 बजे तक शारीरिक दक्षता संवर्धन (दौड, कूद एवं गोलाफेंक) की तैयारी विषय विशेषज्ञों द्वारा करवाई जावेगी। पुलिस, सेना, अर्ध सैनिक बल भर्ती परीक्षा प्रशिक्षण में कक्षा 10वी, कक्षा 12वी उत्तीर्ण, स्नातक उत्तीर्ण, बालिकाएं एवं महिलायें सम्मिलित हो सकती है। इस भर्ती परीक्षा प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीक्षक श्री सुभाष गवई मो.न. 9977088803, सुबेदार श्री सुरेश सिंह सिसोदिया के मो.न. 8817509039 एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री वसीम सिद्दीकी के मो.न. 6267747140 पर संपर्क किया जा सकता हैं। निःशुल्क पुलिस, सेना, अर्द्ध सैनिक बल की भर्ती परीक्षा प्रशिक्षण में सम्मिलित होने वाली इच्छुक बालिकाएं एवं महिलायें, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, कलेक्टोरेट, कक्ष क्रं. 51 नीमच से आवेदन प्राप्त कर अपना पंजीयन करवा सकती हैं।