जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार आयोजित त्रि-दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम के समापन समारोह में महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री विजय बाफना ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय शैक्षणिक एवं शैक्षणेत्तर उपलब्धियों में विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में गौरवपूर्ण स्थान रखता है। यहां के शैक्षणिक वातावरण एवं प्रतिभाशाली प्राध्यापकों के कारण अनेक छात्राओं ने करियर के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च सफलता प्राप्त करके महाविद्यालय एवं नीमच के नाम को रोशन किया है। श्री बाफना ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु भी छात्राओं को प्रेरित किया महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॅा प्रतिभा कालानी ने छात्राओं को नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा नवीन रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम की उपयोगिता को भी बताया। डॅा कालानी ने महाविद्यालय में संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों संगीत] चित्रकला] एमएसडब्ल्यू] एमएससी भौतिकी] एमएससी कंप्यूटर विज्ञान एवं एमकॉम पाठ्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ बड़ी संख्या में नव प्रवेशी छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ रश्मि वर्मा ने किया।