जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 3 जुलाई 2025, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी नीमच में सोमवार 7 जुलाई 2025 को प्रातः 10:00 बजे से  (ओडियो मीटरी)  कान की जांच की जाएगी। जांच उपरांत दिव्यांग हितग्राही को श्रवण बाधित, मूकबधिर के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। जिस भी दिव्यांग हितग्राही को प्रमाण पत्र बनाना है, वह अपने साथ आधार कार्ड, समग्र आईडी, राशन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो  2, सभी दस्‍तावेजों की दो-दो फोटोकापी के साथ शिविर में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9713165344, 7694057218 पर संपर्क कर सकते हैं।