जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 4 जुलाई 2025, जिला दण्‍डाधिकारी श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा 6 जुलाई 2025 मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्व एवं सौहार्दपूर्वक मनाने, कानून एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले में कार्यपालि‍क दण्‍डाधिकारियों की ड्यूटी विभिन्‍न थाना क्षेत्रों में कार्य समाप्ति तक के लिए लगाई गई है। इस संबंध में जारी आदेशानुसार एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ संर्पूण नीमच जिले में कानून व्‍यवस्‍था की प्रभारी रहेगी। एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू उपखण्‍ड नीमच, एसडीएम श्री पवन बारिया संपूर्ण अनुभाग मनासा एवं एसडीएम जावद सुश्री प्रीति संघवी संपूर्ण अनुभाग जावद क्षेत्र के लिए कानून व्‍यवस्‍था की प्रभारी रहेगी। प्रभारी तहसीलदार नीमच नगर श्री अजेन्‍द्र नाथ प्रजापति (मो.न.9329315532), एवं नायब तहसीलदार श्री संजय मालवीय (मो.न.9479833336), पुलिस थाना क्षेत्र नीमच केंट, प्रभारी तहसीलदार नीमच ग्रामीण श्री संतोष कुमार (मो.न.7828393991), पुलिस थाना नीमच सिटी क्षेत्र, नायब तहसीदार श्रीमती मृणालिनी तोमर नीमच (मो.न.9632021497), पुलिस थाना बघाना क्षेत्र एवं तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्‍दा जीरन एवं नायब तहसीलदार श्री शत्रुघन चतुर्वेदी को पुलिस थाना जीरन क्षेत्र में कार्यपालि‍क मजिस्‍ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। प्रभारी तहसीलदार मनासा श्री मुकेश निगम एवं नायब तहसीलदार मनासा श्री रूपसिह राजपूत को पुलिस थाना मनासा क्षेत्र, प्रभारी तहसीलदार रामपुरा श्री मृगेन्‍द्र सिसोदिया (मो.न.9329318149) को पुलिस थाना रामपुरा क्षेत्र, एवं नायब तहसीलदार कुकडे़श्‍वर श्री नवीन छत्रोले को पुलिस थाना कुकडेश्‍वर में कानून व्‍यवस्‍था के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्‍त किया गया है। प्रभारी तहसीलदार जावद श्री नवीन गर्ग एवं नायब तहसीलदार जावद श्री कमलेश डूडवे को पुलिस थाना क्षेत्र जावद, तहसीलदार सिंगोली श्री प्रेमशंकर पटेल एवं नायब तहसीलदार सिंगोली श्री बालकृष्‍ण मकवाना को पुलिस थाना क्षेत्र सिंगोली तथा प्रभारी तहसीलदार रतनगढ़ श्री बसंतीलाल डाबी (मो.न.9981499882) को पुलिस थाना क्षेत्र रतनगढ़ में कानून व्‍यवस्‍था के लिए कार्यपालिक दण्‍डाधिकारी नियुक्‍त किया गया है। उक्‍त सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र का सतत भ्रमण करते रहने और समय-समय पर कलेक्‍टर नीमच को स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।