जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 7 जुलाई 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में जिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की तिमाही बैठक जुलाई 2025 के अंतिम सप्‍ताह या अगस्‍त 2025 के प्रथम सप्‍ताह में आयोजित करना प्रस्‍तावित हैं। जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी श्री संजय दीक्षित ने सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओं और आश्रितों से आग्रह किया है, कि सैनिक सम्‍मेलन के लिए एजेंडा, पॉइंट, सुझाव, समस्‍याएँ (जो कलेक्‍टर के स्‍तर पर समाधान होने लायक हो) को जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय मंदसौर में 20 जुलाई 2025 तक लिखित में व्‍यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर, पोस्‍ट द्वारा या ई-मेल करके पहुंचा सकते है, ताकि निराकरण हेतु उन्‍हे जिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की तिमाही बैठक की कार्यवाही में सम्मिलित किया जा सके।