प्राचार्य एवं सभी शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के विशेष प्रयास करें-कलेक्टर
कलेक्टर ने पालसोड़ा, भंवरासा में किया स्कूलों का निरीक्षण
कलेक्टर श्री चंद्रा ने कक्षा में विद्यार्थियों के बीच बैंच पर बैठकर अध्यापन कार्य का लिया
जायजा
नीमच 25 जुलाई 2025, जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की
पैरेन्टस मीटिंग आयोजित की जाए और अभिभावकों को सभी विद्यार्थियों की नियमित रूप से
स्कूल में उपस्थिति बढ़ाने और उन्हें विद्यार्थी के शैक्षणिक स्तर पर शैक्षणिक गतिविधियों
की जानकारी दी जाए। अभिभावकों को प्रेरित कर सभी कक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक
विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने नीमच
विकासखण्ड के गांव भंवरासा में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय तथा पालसोड़ा में
शा.उ.मा.वि.के निरीक्षण दौरान संबंधित प्राचार्यो और जिला अधिकारी को दिए।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने गांव भंवरासा में प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्थित कीचन का
निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन तैयार करने के कार्य का अवलोकन किया। उन्होने भोजन की
गुणवत्ता को देखा और निर्धारित मीनू के अनुसार मध्यान्ह नहीं पाये जाने पर संबंधित
समूह के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने भंवरासा में प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय में कक्षाओं में
जाकर विद्यार्थियों के साथ बैंच पर बैठकर शिक्षकों द्वारा करवाए जा रहे अध्यापन कार्य का
जायजा लिया। कलेक्टर ने ब्लेक बोर्ड पर चोक से गणित के गुणा, जोड़, घटाव से संबंधित
सवाल लिखकर विद्यार्थियों से हल करवाए। उनके शैक्षणिक स्तर को परखा। उन्होने
उ.मा.वि.पालसोडा में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में पहुँचकर, छात्र-छात्राओं को शिक्षकों द्वारा करवाए
जा रहे अध्यापन कार्य को भी देखा और विद्यार्थियों की उपस्थिति का जायजा लिया।
कलेक्टर ने शिक्षकों की संख्या उपस्थिति और विद्यार्थियों की संख्या व उपस्थिति की
जानकारी भी ली। उन्होने प्राचार्य को निर्देशित किया, कि कक्षाओं में विद्यार्थियों की 90
प्रतिशत से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करें। साथ ही शिक्षकों की समय-समय पर बैठक कर,
अध्यापन कार्य की गुणवत्ता बढाने का भी प्रयास किया जाए।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने भंवरासा में आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण कर, बच्चों की उपस्थिति का
जायजा लिया। उन्होने दर्ज बच्चों की संख्या, बच्चों को नाश्ता व गर्म पका भोजन वितरण
की जानकारी ली। नाश्ते में मीठा दलिया की गुणवत्ता अच्छी पाई जाने पर कलेक्टर ने
सराहना की। कलेक्टर ने बच्चों का अपने समक्ष वजन भी करवाया और सेम श्रेणी के बच्चों
को एन.आर.सी. में भर्ती करवाने के निर्देश भी कार्यकर्ता को दिए।
कलेक्टर द्वारा पालसोड़ा में निर्माणाधीन ब्रीज का निरीक्षण
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को गांव पालसोड़ा की नदी पर निर्माणाधीन ब्रीज का मौके
पर निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होने ग्रामीणों की मांग पर ब्रीज
निर्माण से सड़क पर गुजरने वाले ग्रामीणों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखकर, सेतु
निगम के अधिकारियों को ग्रामीणों के साथ चर्चा कर उनके सुझाव अनुरूप ग्रामीण सड़क को
ब्रीज से जोड़ने संबंधी संशोधन करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ब्रीज निर्माण का शेष कार्य
भी तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पालसोड़ा में नेटशेड खेती का किया अवलोकन
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार का ग्राम भ्रमण के दौरान ग्राम पालसोड़ा के किसान श्री
राधेश्याम पाटीदार, महिला किसान श्रीमती जशोदा बाई पाटीदार द्वारा 34-34 लाख रूपये की
लागत से राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की नेडशेड योजना के तहत स्थापित किए गये नेटशेड का
अवलोकन किया। इसके लिए शासन द्वारा इन किसानों को 17-17 लाख रूपये का अनुदान भी
दिया गया है।
कलेक्टर ने जसोदा बाई के खेत में नेटशेड में ड्रीप सिंचाई के माध्यम से लगाई गई
खीरा ककड़ी का अवलोकन किया और किसानों से चर्चा कर, लागत, नेटशेड के लाभ, होने वाला
उत्पादन एवं आमदनी आदि की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने राधेश्याम पाटीदार के खेत पर अरण्डी (केस्टर) की खेती के लिए
बीज रोपण भी किया। उन्होने उपस्थित किसानों को पड़ती जमीन पर अरण्डी की भी खेती
करने की समझाईश दी। इस मौके पर उप संचालक उद्यान श्री अतरसिह कन्नौजी, श्री विजेश
वसुनिया, एसडीएम श्री संजीव साहू, उप संचालक कृषि श्री पी.सी.पटेल भी उपस्थित थे।