जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

ग्राम बोरदिया कलां में किसानों को अरण्‍डी बीज पैकेट वितरित नीमच 25 जुलाई 2025, जिले के सभी किसान अपनी और अपने आसपास की खाली व पड़ती जमीन पर अरण्‍डी की खेती करें। अरण्‍डी का बीज किसानों को शासन द्वारा नि:शुल्‍क वितरित किया जा रहा है। अरण्‍डी की खेती कम लागत एवं कम पानी में भी अच्‍छा लाभ देती है। अत: सभी किसान अरण्‍डी की खेती भी करें। यह बात कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बोरदिया कला में सहकारी समिति परिसर में ग्रामीणों, किसानों से रूबरू होते हुए कही। कलेक्‍टर ने पांच किसानों को कृषि विभाग की ओर से नि:शुल्‍क अरण्‍डी बीज के पैकेट भी वितरित किए। इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, उप संचालक कृषि भी पी.सी. पटेल, उप संचालक पशु पालन डॉ.राजेश पाटीदार, उद्यानिकी विभाग श्री अतर सिह कन्‍नौजी व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्‍टर ने ग्राम बोरदिया कला में एक-एक कर उपस्थित किसानों से उनकी समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करवाने की बात भी कही। कलेक्‍टर ने ग्रामीण की मांग पर बंद दुग्‍ध समिति को पुन: क्रियाशील करवाने, गांव में पशु चिकित्‍सा, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण के लिए शिविर लगाने के निर्देश भी दिए। उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने पशुपालन विभाग की योजनाओं और पशुओं में नस्‍ल सुधार के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। ग्रामीणों ने रामनगर- अचलपुरा सड़क मार्ग दुरस्‍त करवाने, अस्‍पताल में चिकित्‍सक पदस्‍थ करने, शिक्षकों की कमी दूर करने, वोल्‍टेज की समस्‍या का समाधन करवाने, रेतम बैराज के गेट बंद करवाकर पूरी क्षमता तक जल भराव करवाने की व्‍यवस्‍था, बोरदिया-रामनगर में सड़क का अधूरा कार्य पूर्ण करवाने मांगरोल-मुण्‍डला अधूरी 300 मीटर सड़क बनवाने संबंधी मांग की। इस पर कलेक्‍टर ने संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।