जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 29 जुलाई 2025, जिला प्रशासन एवं जिला शतरंज संघ द्वारा जिला स्‍तरीय अंतर विद्यालयीन शतरंज प्रतियोगिता 2 एवं 3 अगस्‍त 2025 को कार्मल कान्‍वेट स्‍कूल नीमच में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में सांसद (नीमच, मंदसौर, जावरा) श्री सुधीर गुप्‍ता मुख्‍य अतिथि रहेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया ने बताया, कि इस प्रतियोगिता में नीमच जिले के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। कक्षा 6 से 8 तक के छात्र, छात्रा सब जूनियर वर्ग एवं कक्षा 9 से 12 तक के छात्र, छात्रा जूनियर वर्ग में भाग ले सकेंगे। प्रत्‍येक खिलाड़ी की इंट्री फीस 100/- रूपए निर्धारित हैं। प्रत्‍येक विद्यालय से सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग में खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग में प्रथम को 5000 रूपये एवं ट्राफी, व्दितीय को 3000/- रूपये एवं ट्राफी, तृतीय को 2000/- रूपये एवं चतुर्थ को 1500/- रूपये त‍था बालिका प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार 1500/-(दोनो वर्ग में) दो-दो पुरस्‍कार प्रदान किए जाएंगे।
प्रत्‍येक खिलाड़ी को शतरंज बोर्ड एवं मोहरे तथा पेन साथ लाना अनिवार्य हैं। निर्णायक जिला शतरंज एसोसिएशन द्वारा नियुक्‍त किये जायेंगे। प्रत्‍येक खिलाड़ी को खेल में 20-20 मिनट दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में मोबाईल तथा इलेक्‍ट्रानिक डिवाईस प्रतिब‍ंधित रहेंगे। खिलाडियों की इंट्री, नीमच तहसील में एम.एल.बी.शा.क.उ.मा.वि.नीमच सिटी एवं शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.02 नीमच, जावद तहसील में शा.क.उ.मा.वि.जावद में, मनासा तहसील में शा.क.उ.मा.वि.मनासा में इंट्री विद्यालय के माध्‍यम से निर्धारित 31 जुलाई 2025 को प्रात:11 बजे तक ही स्‍वीकार की जावेगी।